श्री घाटी वाले बाबाजी का आरती
श्री श्री हंस दास जी महाराज जी की समाधि पर सुबह 4.00 से 5.00 और शाम को 6.00 से 7.00 के बीच ओम जय जगदीश जी की आरती की जाती है ।
बाबा जी के यहां कमरो की सुविधा
डेरे में श्री श्री हंस दास जी महाराज जी ने संगत के आराम के लिए डेरे में कमरों की व्यवस्था की हुई है। जिसमें संगत ठहर सकती हैं |
मंत्र सिमरण करे -- मौक्श्र का मार्ग ।।


